Russia Ukraine: युद्ध खत्म करने की तैयारी में ट्रंप! पुतिन-जेलेंस्की से मिलने भेजे दूत; शांति फॉर्मूला फाइनल
by वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन · Amar Ujalaविस्तार
Follow Us
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की उनकी बहुचर्चित योजना अब फाइन-ट्यून होकर अंतिम रूप ले चुकी है। ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने विशेष दूतों को रूस और यूक्रेन भेजा है, ताकि शांति वार्ता की अगली कड़ी शुरू की जा सके।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
ट्रंप के मुताबिक, अमेरिकी कारोबारी और उनके करीबी सहयोगी स्टीव विटकॉफ को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने भेजा गया है, जबकि आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि वे भविष्य में पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से व्यक्तिगत रूप से मिल सकते हैं, लेकिन यह तभी होगा जब वार्ता अपने अंतिम चरण में पहुंच जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अबू धाबी में वार्ता
अमेरिकी आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल की रूसी अधिकारियों से अबू धाबी में दो दिन तक गहन वार्ता चली। सेक्रेटरी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेफ टोल्बर्ट ने बताया कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और उम्मीदें मजबूत हैं। इसी बीच, रूस ने सोमवार देर रात यूक्रेन की राजधानी कीव पर 460 से अधिक ड्रोन और 22 मिसाइलें दागीं, जिनमें सात लोगों की मौत हुई और कई इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा। यूक्रेन की ओर से भी रूस के दक्षिणी क्षेत्र में ड्रोन हमला किया गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।