India-Russia Relations: 2030 तक आर्थिक सहयोग का रोडमैप, पुतिन की भारत यात्रा को रूस ने बताया कूटनीतिक उपलब्धि
by वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को · Amar Ujalaविस्तार
Follow Us
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की हालिया भारत यात्रा के दौरान हुए समझौतों से दोनों देशों के रणनीतिक लक्ष्य एक जैसे होने की पुष्टि हुई है और भारत-रूस के बीच दशकों पुराना, भरोसेमंद रिश्ता और मजबूत हुआ है। रूसी विदेश मंत्रालय ने अपने साल के अंत के बयान में कहा कि पुतिन की दिसंबर में हुई भारत यात्रा रूसी विदेश नीति की बड़ी उपलब्धियों में से एक रही। इस दौरान दोनों देशों के बीच 'समय की कसौटी पर खरे उतरे आपसी विश्वास' और रणनीतिक साझेदारी की दृढ़ता साफ दिखाई दी।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यह भी पढ़ें - Longest Expressway Tunnel: चीन ने खोली दुनिया की सबसे लंबी एक्सप्रेसवे सुरंग, मिनटों में तय होगा घंटों का सफर
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दिवसीय राजकीय दौरे पर आए थे पुतिन
बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन इस महीने की शुरुआत में दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आए थे। इस दौरान 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन हुआ, जिसमें दोनों देशों ने आर्थिक, रणनीतिक और सुरक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले किए।
28 दस्तावेजों पर किए गए हस्ताक्षर
विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान एक व्यापक संयुक्त बयान जारी किया गया और कुल 28 दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें वर्ष 2030 तक भारत-रूस के बीच रणनीतिक आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम भी शामिल है। इसके तहत व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और तकनीकी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया है।
यह भी पढ़ें - Bangladesh: 19 साल बाद पिता की कब्र पर तारिक रहमान, कड़ी सुरक्षा के बीच कुछ देर अकेले खड़े होकर की प्रार्थना
चीन और अमेरिका संबंधों पर भी बोला रूस
रूसी विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि चीन के साथ रूस का व्यावहारिक सहयोग भी लगातार मजबूत बना हुआ है और बाहरी दबावों के बावजूद इसमें कोई कमी नहीं आई है। अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर मंत्रालय ने कहा कि जनवरी में वहां प्रशासन में बदलाव के बाद रूस और अमेरिका के बीच राजनीतिक संवाद फिर से शुरू हुआ है और यह बातचीत अब उच्चतम और वरिष्ठ स्तरों पर हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.