Kazakhstan Plane Crash: पक्षी के टकराने से हुआ विमान हादसा या कोई और वजह? जांच के लिए गठित हुआ आयोग

by · Amar Ujala

विस्तार
Follow Us

कजाखस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास हुए विमान हादसे में 38 लोगों की मौत हो गई है।  विमान में कुल 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे। हादसे की शुरुआती जांच में पता चला है कि विमान से पक्षियों के झुंड के टकराने (बर्ड स्ट्राइक) के कारण पायलट को आपातकालीन लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा। इसी कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ। दुनिया के तमाम नेताओं ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। वहीं, कजाखस्तान सरकार ने हादसे की जांच के लिए एक आयोग का भी गठन कर दिया है। ये आयोग इस बात की जांच करेगा कि ये हादसा पक्षियों के टकराने की वजह से ही हुआ या इसका कोई और कारण भी है।
और पढ़ें
विज्ञापन
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं


बता दें कि यह विमान अजरबैजान के बाकू से रूस के ग्रोज़्नी के लिए उड़ान भर रहा था, जिसमें 62 यात्री और 5 चालक दल के सदस्य सवार थे। वहीं इस मामले में कज़ाख अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 29 लोगों को बचाया गया है कि जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शुरुआती जांच में सामने आई ये बात
समाचार एजेंसी 'इंटरफैक्स' के मुताबिक, विमान के कंट्रोल सिस्टम और बेक-अप सिस्टम के फेल होने के बाद पायलट ने आपातकालीन लैंडिंग का फैसला किया। विमान से एक पक्षियों का झुंड टकराया, जिसके बाद पायलट ने अक्तऊ हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश की। समाचार एजेंसी 'रॉयटर्स' ने भी रूस के विमानन वॉचडॉग की प्रारंभिक जानकारी के हवाले से कहा कि पायलट ने पक्षियों के टकराने के बाद लैंडिंग का फैसला किया। 



हादसे की जांच के लिए आयोग गठित
कजाखस्तान में हुए इस हादसे के बाद पूरी दुनिया में बातचीत तेज हो गई। हालांकि कजाख अधिकारियों ने इस घटना की जांच के लिए एक आयोग गठित किया है, जो घटनास्थल पर जाकर यह सुनिश्चित करेगा कि मृतकों और घायलों के परिवारों को सभी आवश्यक मदद मिल रही है या नहीं।

अजरबैजान एयरलाइंस ने की पुष्टि
इसके साथ ही अजरबैजान एयरलाइंस ने हादसे के बाद पुष्टि की कि विमान को अक्तौ से लगभग 3 किलोमीटर (1.8 मील) दूर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि विमान ने कैस्पियन सागर को क्यों पार किया था।

विमान में सवार 62 यात्री कहां से थे
दुर्घटना के बाद स्थिति काफी भयावह थी। विमान तेजी से अक्तौ हवाई अड्डे से तीन किलोमीटर दूर जमीन पर टकराया। जैसे ही विमान जमीन से टकराया, उसमें आग लग गई। जिसके बाद कुछ समय तक विमान जलता रहा। कजाखस्तान के आपातकालीन सेवा के कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें विमान को तेजी से गिरते हुए देखा जा सकता है। कजाखस्तान के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि विमान में 37 यात्री अजरबैजान, 6 कजाखस्तान, 3 किर्गिस्तान, 16 रूस से थे। 

इन नेताओं ने किया दुख व्यक्त
हादसे में मारे गए लोगों के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इतना ही नहीं अजरबैजान के राष्ट्रपति अलीयेव ने शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। इसके साथ ही चेचन्या के नेता रमजान कादिरोव ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती कुछ लोगों की हालत गंभीर है। वे और अन्य लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.