Weather: घने कोहरे से हवाई-रेल सफर पर लगा ब्रेक, दिल्ली में ही 20 उड़ानें रद्द; कई ट्रेनें भी लेट
by न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली · Amar Ujalaविस्तार
Follow Us
पूर्वी और उत्तरी भारत के ज्यादातर हिस्से बुधवार को कड़ाके की ठंड की चपेट में रहे। राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और बेहद कम दृश्यता के कारण हवाई और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बुधवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोहरे का असर साफ नजर आया, जहां कई उड़ानों में देरी हुई और कुछ को रद्द करना पड़ा।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
एयरपोर्ट से सामने आए एएनआई एजेंसी के वीडियो में रनवे और टर्मिनल के आसपास घना कोहरा छाया हुआ दिखाई दे रहा है। मौसम की इस खराब स्थिति ने यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा, वहीं कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी प्रभावित हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उड़ानें रद्द, कई फ्लाइट्स लेट
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में मंगलवार को कोहरे और कम दृश्यता के चलते कम से कम 10 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 270 से अधिक फ्लाइट्स अपने तय समय से देरी से रवाना हुईं। वहीं बुधवार को हालात और बिगड़ गए, जब कम से कम 20 उड़ानें रद्द कर दी गईं और कई अन्य फ्लाइट्स देर से चलीं। एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों को उड़ान से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने और अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी है।
रेल यातायात भी प्रभावित
कोहरे का असर सिर्फ हवाई सेवाओं तक सीमित नहीं रहा। उत्तर भारत में घने कोहरे के चलते कई ट्रेनें भी अपने तय समय से काफी देर से चल रही हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सामने आए दृश्यों में प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ और ट्रेनों के इंतजार में खड़े लोग नजर आए। कई यात्रियों ने बताया कि उनकी ट्रेनें 3 से 6 घंटे तक देरी से चल रही हैं, जिससे ठंड में उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजधानी में खतरनाक स्तर पर एक्यूआई
राजधानी में बुधवार सुबह हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को हवा गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी। आज फिर सुबह की शुरुआत धुंध और कोहरे की मोटी परत से हुई, साथ ही स्मॉग की परत भी दिखाई दी। एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फॉर दिल्ली के अनुसार, बुधवार सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 दर्ज किया गया है। यह हवा की बेहद खराब श्रेणी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक्यूआई 333, आनंद विहार में एक्यूआई 374, अशोक विहार में 362, आया नगर में 271, बवाना में 352, बुराड़ी में 320, चांदनी चौक इलाके में 382 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
अन्य वीडियो:-